उप मुख्यमंत्री ने हिनौती गौधाम में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की
रीवा विशाल समाचार संवाददाता उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा निवास स्थित कार्यालय में हिनौती गौधाम में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों से अब तक हुए कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शेड निर्माण, फेंसिंग कार्य, प्रशासनिक भवन निर्माण तथा हाई मास्क लाइट लगाए जाने की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि हिनौती गौधाम में स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। इस दौरान अध्यक्ष जनपद पंचायत गंगेव विकास तिवारी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।