पुणे जिला लोक अदालत एक बार फिर राज्य में अव्वल रही,366 करोड़ समझौता राशि जमा, 87 हजार 486 मामले निपटाये गये
पुणे विशाल समाचार संवाददाता:शनिवार को पुणे जिले में आयोजित इस साल की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत में पुणे जिले ने एक बार फिर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. लोक अदालत में दायर कुल मामलों में से लगभग 87 हजार 486 मामलों का निपटारा किया गया और 366 करोड़ से अधिक की समझौता राशि एकत्र की गई।
लोक अदालत का उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र के महाजन ने किया.
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम.के. महाजन ने कहा कि लोक अदालत सभी के लिए त्वरित न्याय, पहुंच और निष्पक्ष विवाद समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी न्याय व्यवस्था में लोक अदालत का सदैव एक अद्वितीय एवं विशेष स्थान रहा है। इसने विवादों के त्वरित समाधान और हमारी अदालतों पर बोझ कम करने के लिए एक व्यापक और न्यायसंगत मंच प्रदान किया है।
लोक अदालत में कुल 366 करोड़ का समझौता 27 लाख में हुआ। इस समय 1 लाख 87 हजार 63 मामले समझौते के लिए दाखिल किये गये. इनमें से 87 हजार 486 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इस तरह समझौता मामलों के निपटारे में पुणे जिला राज्य में अव्वल बन गया है.
संचालन गौरिका पाटिल और धन्यवाद ज्ञापन जज डीजे पाटिल ने किया।