लोकमान्य मेडिकल रिसर्च सेन्टर में लोकमान्य इंटिग्रेटीव्ह पॅलिएटिव्ह केअर युनिट शुरू
पुणे, : लोकमान्य मेडिकल रिसर्च सेन्टर पुणे, चिंचवड, यहाँपर हालही में लोकमान्य इंटिग्रेटीव्ह पॅलिएटिव्ह केअर युनिट का उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ. सदर उदघाटन समारोह के दौरान प्रमुख अतिथि व प्रख्यात उद्योजक हरिविलास कासट व रमेश कासट, इनके साथ लोकमान्य मेडिकल रिसर्च सेन्टर के विश्वस्त डॉ.विक्रम घोले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विशाल क्षीरसागर, संचालक श्रीनिवास पत्तार, सहसंचालक डॉ. बिना राजन, सचिव मोली अँड्र्यूज, लोकमान्य नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य स्मिता उबाळे आदी मान्यवर उपस्थित थे.
इस अवसर पर लोकमान्य मेडिकल रिसर्च सेंटर द्वारा पिछले चार दशकों में सामाजिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कार्यों का उल्लेख किया गया. उन्होंने विशेष रूप से कैंसर उपचार, सेफलाइफ इनिशिएटिव, कुछ प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों, संबंधित कार्य, स्वास्थ्य शिक्षा,आयुष इंटीग्रेटिव इन पांच क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर लोकमान्य होलिस्टिक कॅन्सर सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ.विशाल क्षीरसागर ने कॅन्सर सेंटर के बारे में जानकारी दी.