पीओजीएस द्वारा दो दिवसीय वार्षिक परिषद का आयोजन
पुणे : पुणे ऑब्स्टेट्रिक ॲन्ड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (पीओजीएस) द्वारा हॉटेल शेरटन ग्रँड यहाँपर 21 और 22 दिसंबर 2024 को 33 वी वार्षिक परिषद और असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र ऑब्स्टेट्रिक्स ॲन्ड गायनेकोलॉजिकल सोसायटीज के विविध समितींयों की सहयोग से पर्ल्स ॲन्ड पिटफॉल्स इन एंडोस्कोपी ॲन्ड एआरटी, एंडोएआरटी इस छठे आंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया है.
इस दो दिवसीय परिषद में प्रमुख बीजभाषण,सादरीकरण,कार्यशाला,शोधनिबंध,
पोस्टर प्रतियोगिता,चर्चासत्रे और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा चर्चा इनका समावेश है. इस परिषद को 4 एमएमसी और 11 आयसीओजी अंकों का प्रमाणन प्राप्त हो चुका है.
इस परिषद के उद्घाटन समारोह के लिए प्रसिध्द नाट्य व चित्रपट दिग्दर्शक डॉ. जब्बार पटेल प्रमुख अतिथी के तौर उपस्थित रहेंगे. फॉग्सी की प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ.सुनिता तांदुळवाडकर व असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र ऑब्स्टेट्रिक्स ॲन्ड गायनेकोलॉजिकल सोसायटीज के अध्यक्ष डॉ.किरण कुर्तकोटी यह विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित रहनेवाले है. इस परिषद के आयोजन समिती में पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ.आरती निमकर, मानद सचिव डॉ.मीनाक्षी देशपांडे,पीओजीएस की पूर्व अध्यक्ष व एंडोएआरटी 2024 की समन्वयक डॉ.मीनू अगरवाल और पीओजीएस के वैद्यकीय सचिव व एंडोएआरटी 2024 के समन्वयक डॉ.अमोल लुंकड इनका समावेश है.