जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा आगामी सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
इटावा में जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा आगामी सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा दिनांक 22.12.2024 को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले *परीक्षा केन्द्र एस0 ए0 वी0 इण्टर कालेज भरथना एवं जनसहयोगी इण्टर कालेज भरथना का निरीक्षण किया गया । जनपद इटावा के अन्तर्गत 17 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा समय क्रमशः प्रथम पाली प्रातः 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें कुल 7,104 परीक्षार्थी शामिल होगें । महोदय द्वारा उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें/शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधि0/कर्मचारीगण को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान प्रशासन एवं पुलिस व राजस्व के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।