इटावा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मेले मे गुम हुये 01 बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
एसएसपी इटावा के निर्देशन में चौकी प्रभारी नुमाइश इटावा द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा आज दिनांक 22.12.2024 को 01 बालक शिवा पुत्र जितेंद्र निवासी नगला कन्हैया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 03 वर्ष नुमाइश मेले में गुम हो गया था । सूचना पर चौकी प्रभारी नुमाइश श्री जगदीश भाटी द्वारा मय पुलिस बल ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुये गुम हुये बालक शिवा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर
उसकी माता सुमन देवी पत्नी जितेंद्र निवासी नगला कन्हैया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा के सुपुर्द किया गया l
बालक को सकुशल पाकर उसकी माता द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा चौकी प्रभारी नुमाइश की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।