सोनबरसा एस एस बी इंदरवा बीओपी के जवानों ने के एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया .
सीतामढ़ी कुणाल किशोर संवाददाता
सोनबरसा एस एस बी इंदरवा बीओपी के जवानों ने के एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया . गिरफ्तार तस्कर की पहचान सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के सुखनाहा वार्ड नंबर 15 गांव निवासी विन्देश्वर राम अनिल राम के रूप में की गई है जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पिलर संख्या 326/26 सहोरवा गांव के समीप नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान बीआर जीरो 6 सीआर 3425 नंबर के अपाचे बाइक सवार को रोका गया।जंहा स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी पेमा खंडू व अन्य जवानों ने बाइक की जांच की गई तो डिक्की में 3 किलो गांजा पाया गया और पुंछ ताछ में बताया कि डाबरी गांव के एक आदमी ने नरकटिया स्कूल के निकट लाल जैकेट पहने व्यक्ति को देने के लिए हमे एक हजार रुपए मिला था. गंजा बाइक सहित तस्कर को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया।