महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ‘लाडली बहन योजना’ की तारीफ की है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार को और दूरगामी प्रयास करने की बात कही है.
Amruta Fadnavis On Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार (24 दिसंबर) को ‘लाडली बहन योजना’ की तारीफ की. वहीं, महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार को और दूरगामी प्रयास के पहल की बात कही. महाराष्ट्र के ‘लाडली बहन योजना’ के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा महिला सम्मान राशि के तहत महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये दिए जाने के सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा, लाडली बहन योजना बहुत सुंदर है.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ” आर्थिक दृष्टि से जो स्त्रियां अभी सशक्त नहीं हैं, उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है. लेकिन उसके आगे भी हमें सोचना चाहिए कि लंबे समय में स्त्रियां खुद के पैरों पर कैसे खड़ी हो सकती हैं?”