सीतामढ़ी

भूकंप सुरक्षा सप्ताह— 2025 (15— 21 जनवरी) के अवसर पर जिले में भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक की टीम को जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों की ओर रवानगी की गई

भूकंप सुरक्षा सप्ताह— 2025 (15— 21 जनवरी) के अवसर पर जिले में भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक की टीम को जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों की ओर रवानगी की गई

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

भूकंप सुरक्षा सप्ताह— 2025 (15— 21 जनवरी) के अवसर पर जिले में भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक की टीम को जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों की ओर रवानगी की गई। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री बृजकिशोर पांडे ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा गीत एवं संगीत के माध्यम से 21 जनवरी 2025 तक जिले के सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थानों पर भूकंप को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।साथ ही 15 जनवरी से 21 जनवरी से तक एसडीआरएफ सीतामढ़ी के द्वारा प्रमुख विद्यालयों,समाहरणालय परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर तथा अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने कहा कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दरमियान नुक्कड़ नाटक के टीमों के द्वारा प्रचार— प्रसार के साथ एसडीआरएफ के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन कर आम जनों को भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच भूकंप से सुरक्षा/बचाव के विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता यथा:—पेंटिंग,निबंध,नारा लेखन,नाटक, वाद विवाद एवं प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। कहा कि निर्देश दिया गया है कि पंचायत स्तरीय पर जनप्रतिनिधियों एवं राज मिस्रियों को भूकंपरोधी एवं आपदारोधी भवनों के निर्माण तथा भूकंप से सुरक्षा उपायों के संबंध में जागरूक जाए। साथ ही निर्देश दिया गया है कि अंचल, प्रखंड,पंचायत स्तर पर, रेलवे स्टेशन, पंचायत भवन, लाइब्रेरी, अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस,व्यवहार न्यायालय,बस स्टैंड, मॉल, हाट बाजार, नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर व्यापक प्रचार —प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button