सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी स्थित लखनदेई नदी के किनारे मुक्तिधाम में नव विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय के द्वारा सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी स्थित लखनदेई नदी के किनारे मुक्तिधाम में नव विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अंचल अधिकारी डुमरा एवं कनीय अभियंताओं द्वारा नक्शा के अनुसार शवदाह गृह निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साफ-सफाई को लेकर एवं व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने का निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे,अंचल अधिकारी डुमरा,डॉली झा के साथ संबंधित विभाग के कनीय अभियंता उपस्थित थे।