दुकान में लगी आग,मचा हड़कंप,
बन्द दुकान के फ्रीज में लगी आग से सामान जलकर हुआ राख
औरया विशाल समाचार संवाददाता
अछल्दा,औरैया: कस्वा के हरीगंज बाजार में आदर्श इंटर कालेज की बनी सरकारी दुकान में एक बंद होटल के अंदर रखी फ्रीज में आग लग गई। आग लगने से आस-आस के दुकानदारों में हडकम्प मच गया। दुकानदार में आग का धुंआ देखा तो थानां पुलिस को सूचना दी जेसीबी की मदद से शटर तोड़कर आग की लपटों पर काबू पा लिया। तब राहत की सांस ली।
सोमवार को आदर्श इंटर कालेज की 37 नंबर दुकान किराए पर लिए हुए लाली चतुर्वेदी पत्नी मनोज चतुर्वेदी जो की दुकान होटल चलाती है । 15 दिन से कानपुर अपने घर घूमने गए हुई है । सुबह 9 दुकान के अंदर रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से फ्रिज में आग लग गई आग लगने धुंआ बाहर आने पर दुकान दारों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी की मदद बन्द शटर को तोड़कर कर दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पा लिया। अगर समय पर जानकारी नहीं होती तो शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा होने की आशंका थी दुकान में रखा काफी सामान जल गया।