सीतामढ़ी

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में सुधार के लिए 40 ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने पर कार्यशाला आयोजित l

 

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में सुधार के लिए 40 ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने पर कार्यशाला आयोजित l

विशाल समाचार संवाददाता

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी रिची पांडे की अध्यक्षता में परिचर्चा भवन सीतामढ़ी में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें बैरगनिया, सुप्पी, मेजरगंज, रीगा, बेलसंड, परसौनी, बथनाहा, सुरसंड तथा डुमरा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, चयनित 40 पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिवों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में सुधार के लिए सशक्त बनाना है।

 

पिरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक प्रभाकर कुमार और प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार और अभिषेक राज, बिक्रम कुमार ने इस कार्यशाला में ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में सुधार के लिए की जाने वाले विशेष पहल, जो कि एनीमिया मुक्त पंचायत, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत, फाइलेरिया मुक्त पंचायत, ड्रॉप आउट मुक्त पंचायत, परिवार नियोजन युक्त पंचायत आदि पहल को लेकर संबोधित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत योजना और GPPFT टीम के गठन और इसके कार्यों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर काम करने वाले सभी विभागों को शामिल करके ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारी पर भी जोर दिया।

 

जिलाधिकारी रिची पांडे ने कहा, “ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में सुधार के लिए सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। हमें उम्मीद है कि इस कार्यशाला से ग्राम पंचायतों को इन क्षेत्रों में सुधार के लिए आवश्यक जानकारी और कौशल प्राप्त होगा।” साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत के स्तर से स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता हेतु नवाचार और नए विचारों को योजना में शामिल करने का सुझाव दिया गया। नए विचारों पर काम करके ही हम पुरानी चुनौतियों और समस्याओं को खत्म कर सकते है जिससे हमारा पंचायत विकसित पंचायत बनेगा ।साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड में प्रखण्ड स्तर पर सभी पंचायत के मुखिया के साथ बैठक कर पीरामल टीम के सदस्यों का सहयोग लेकर GPDP में थीम का चयन किया जाय, जिससे आगे पंचायत के विकास की योजना सही रूप से बनाई जा सके।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया तथा समस्याओं एवं चुनौतियों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग करने को प्रेरित किया।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस ने आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाओं के विषय में बताया तथा समस्याओं को मिलकर दूर करने को लेकर प्रेरित किया।

इस कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन गिरी, जिला योजना अधिकारी संतोष कुमार सुमन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य असित रंजन और जिला अनुश्रवण और मूल्यांकन पदाधिकारी संतोष कुमार और अन्य अधिकारीयों के साथ 9 प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, मुखिया गण एवं पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button