आरोग्यरीवा

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

विशाल समाचार संवाददाता रीवा 

रीवा, : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के विद्यार्थियों एवं कला संकाय के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को एक भव्य रैली का आयोजन किया। रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एन. तिवारी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से संपन्न हुई। रैली के साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर कैंसर के प्रति जनजागृति हेतु प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया।

 

यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर केंद्रीय विद्यालय रीवा, न्यू साइंस कॉलेज रीवा, टीआरएस कॉलेज रीवा, कॉलेज चौराहा और सिरमौर चौराहा होते हुए संपन्न हुई। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान “कैंसर को पहचानो, जीवन बचाओ” और “स्वास्थ्य है अनमोल, नियमित जांच है जरूरी” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

रैली में छात्रों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने आम जनता को यह संदेश दिया कि कैंसर से बचाव के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।

 

इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कश्यप, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शिव कुमार दुबे, डॉ. प्रीति पांडेय , डॉ स्वाति शुक्ला, डॉ. सुलभा सिंह, डॉ. बालमहेंद्र प्रजापति, डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी और महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को कैंसर जागरूकता के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

 

प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज को जागरूक करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।

इस रैली में छात्रों और शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जागरूकता रैली ने स्थानीय जनता को प्रभावित करते हुए समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button