औरैयारिपोर्ट

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक 12 जनवरी को

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक 12 जनवरी को

विशाल समाचार संवाददाता औरैया

औरैया : अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नेतृत्व में आगामी 12 जनवरी रविवार को एक बैठक का आयोजन नरायनपुर प्रधान डाकघर के समीप किया जा रहा है। बैठक के दौरान एजेंडा के विभिन्न बिंदुओं पर परस्पर विचार करते हुए निर्णय लिए जाएंगे। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा। .अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष रामआसरे शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 जनवरी 2025 रविवार को शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित प्रधान डाकघर के समीप बड़े लाल शर्मा के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक पूर्वाहन में 11:00 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में एजेंडा के बिंदु पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ ही शिक्षा, संगठन, मैथिल स्कूल आदि के विषय में परस्पर विचारोंपरांत निर्णय लिए जाएंगे। अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श अध्यक्ष की अनुमति से किया जाएगा। उपर्युक्त दोनों पदाधिकारियों ने बैठक में सामाजिक बंधुओं, संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बैठक को सफल बनाने के लिए पुरजोर अपील की है। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ, संभ्रांत एवं जागरूक लोग मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button