स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में, जिजाऊ माँ साहेब और स्वामी विवेकानन्द जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
नासिक:- महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में जिजाऊ माँ साहेब और
स्वामी विवेकानन्द की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर
जिजाऊ मां साहब एवं स्वामी विवेकानन्द की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की
अभिनंदन किया.
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. स्वप्निल तोरणे जिजाऊ सुश्री
साहेब एवं स्वामी विवेकानन्द के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री.
नितिन काले, श्री. विनायक ढोले, श्री. दिलीप राजपूत, श्री. नीलेश उबाले,
श्री सुमित काकड़, श्री. एस.एन. भामरे, श्री. बी.एस. बच्छाव, श्री.
एस.पी. वाघ, श्री. जयवंत पाटील अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।