सीतामढ़ी

जन शिकायत के मामलों की समीक्षा के साथ अन्य विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

जन शिकायत के मामलों की समीक्षा के साथ अन्य विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता

जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज विमर्श सभा कक्ष में जन शिकायत मामलों के निष्पादन की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं जन शिकायत से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आरटीपीएस, लोक शिकायत, सीएम डैशबोर्ड,जिला जनता दरबार,मुख्यमंत्री जनता दरबार,सीपी ग्राम तथा न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन

ससमय करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त विषयों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार तीव्र गति से करें।जिन विभागों में आवेदनों के निष्पादन में कोताही बरती जाएगी उन्हें चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग के द्वारा बताया गया कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है।इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है एवं संबंधित पदाधिकारियों को

ससमय निष्पादन को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार, सीएम डैशबोर्ड, आरटीपीएस, सीपीग्राम से संबंधित मामलों के निष्पादन में पूर्व की तुलना में सुधार हुआ है परंतु इसमें और सुधार की आवश्यकता है ताकि जन शिकायत से जुड़े अधिक से अधिक मामलों का

ससमय निष्पादन किया जा सके। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट करें।आम जनता से संवाद स्थापित करें।उनकी समस्याओं को सुने और उसके त्वरित निष्पादन की दिशा में प्रभावी कार्य करें।

 

 अन्य निर्देश

1—बैठक में विभिन्न प्रखंडों में लंबित डब्ल्यू पी यू का निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

2—लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण की दिशा में तय मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

3—प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित करने एवं तत्संबंधी अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

4— प्रधानमंत्री आवास योजना—ग्रामीण अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए लाभकों को आवास का लाभ देने हेतु जिन प्रखंडों में सर्वे का काम अभी शुरू नहीं हुआ है उन्हें निर्देश दिया गया कि सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू करवाने के साथ इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।

बैठक डीडीसी श्री मनन राम प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग प्रियंका कौशिक,जिला पंचायत राज पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, डीपीआरओ कमल सिंह,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button