जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए खेल मैदान का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए खेल मैदान का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सभी प्रखंड में निर्माण हो रहें खेल मैदान की प्रगति एवं उसमें उपयोग हो रहें सामग्रियों की गुणवत्ता की समीक्षा की गई।सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि खेल के मैदान में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता का जांच स्वयं करेंगे। जिले के 258 पंचायत में 142 पंचायत में 163 खेल मैदान का निर्माण होना है। वर्तमान में 97 खेल मैदान का कार्य शुरू हो चुका है।शेष बचे खेल मैदाने का प्रारंभिक कार्य किया जा चुका है शेष कार्य इस सप्ताह प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण वे स्वयं करेंगे एवं निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मन राम, डीआरडीए डायरेक्टर, डीपीओ मनरेगा के साथ प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम पदाधिकारी कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।