पूणेमहाराष्ट्ररियल स्टेटहादसा

पनाश’ थेपड़े  बिल्डर समेत दो के खिलाफ एक और चारसौबीसी धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज 

पनाश’ थेपड़े  बिल्डर समेत दो के खिलाफ एक और चारसौबीसी धोखाधड़ी मामले मुकदमा दर्ज 

 

साढ़े बारह लाख 60 हजार की धोखाधड़ी बिना खरीदारी के आपसी बिक्री कर चारसौबीसी का खेल रचा..?

 

महाराष्ट्र/पुणे/ सोलापुर /: शहर में गैलेक्सी पनाश बिल्डर अमित अशोक थेपड़े और सेल्स मैनेजर जावेद शेख दोनों के खिलाफ चारसौबीसी फ्लांट बुकिंग किए हुए फ्लैट को दुसरे को बेच देने और बुकिंग वाले मनुष्य को फ्लैट नहीं देने जैसे कई संगीन ठगी ,चारसौबीसी के मामले मुकदमा दर्ज किया गया है।

मगर इस प्रकार का  दबंग गेलेक्सी पनाश अपार्टमेंट के मालिक की दबंगई,से गरीब आम जनता परेशान हैं।

बिल्डर थेपडे ने 12 लाख 60 हजार रूपए रुपये की धोखाधड़ी की है और थेपडे के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों फिलहाल लापता हैं।

 

जिबरन इकबाल शेख (उम्र 60, निवासी देशकवाड़ी, रेलवे लाइन, सोलापुर) ने इस संबंध में विजापुर नाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिबरन शेख उमान शेख देश में नोकरी करते है. सन् 2021 में वे पनाश अपार्टमेंट में फ्लैट देखने के लिए आये थे।

उस समय जावेद शेख और उधर का एक सेल्स मैनेजर ने एटू 2 की बिल्डिंग में 1103 फ्लैट दिखाया था।यह फ्लैट के लिए उनसे बुकिंग के लिए दो लाख रूपए ले लिया था। इसके वाद थेपडे और जावेद शेख से फ्लैट का अलाटमेंट लैटर दिया गया था।

 

कुछ दिनों के बाद में फिर से आठ लाख रूपए दिया गया।फ्लैट खरीदने के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए लिया गया।ठहरी हुई रकम लेकर दोनों ही फ्लैट दिया नहीं। कुछ महिनों के बाद यह मालूम पड़ा कि फ्लैट दुसरे मनुष्य सोमा चटर्जी महिला को बेच दिया गया।इसी कारण दोनों के खिलाफ 12 लाग 60 हजार रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत शेख ने दिया है ऐसा कहा है।दो महिने पूर्व थेपडे के खिलाफ शिकायत दी गई थी ।

सवाल यह उठता है कि ऐसे बिल्डरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही क्यों नहीं होती।?

सोलापुर से सूत्रों का कहना है कि सहाब बिल्डर लाइन का मतलब आप जानते हो ?बागडोर दिल्ली तक होती। बिल्डरों से संभल कर रहना कभी भी कुछ ही हो सकता ऐसे बिल्डरों से राम बचायें? प्रशासन भी मौन रहता है?इस बिल्डर ने और भी

पुणे और कई अन्य स्थानों पर उसने कई जमीन मालिक, ठेकेदार और फ्लैट बुक करने वालों को धोखा दिया है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button