जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में भूमि विवाद,मद्ध निषेध, खनन टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर बैठक की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में भूमि विवाद,मद्ध निषेध, खनन टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद, विशेष कर संवेदनशील मामलों को चिन्हित कर उसके समाधान की दिशा में गंभीरता पूर्वक प्रयास किया जाए। इस बाबत उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी अंचल अधिकारी सभी थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को सभी थानों पर आयोजित भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता और निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित करें।अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में मद्ध निषेध से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मद्ध निषेध विभाग को सख्त निर्देश दिया गया।औचक छापेमारी ,सघन वाहन जांच के साथ रात्रि गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में एडीएम राजस्व संदीप कुमार, एडिशनल एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा जिला खनन पदाधिकारी सचिन कुमार, अधीक्षक मद निषेध के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।