सीतामढ़ी

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक 4058 दिनांक 30.10.2024 के माध्यम से मिशन शक्ति योजना के सामर्थ्य उपयोजना के तहत ‘सखी निवास’ का जिला में संचालन किया जाना है।

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक 4058 दिनांक 30.10.2024 के माध्यम से मिशन शक्ति योजना के सामर्थ्य उपयोजना के तहत ‘सखी निवास’ का जिला में संचालन किया जाना है।

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी 

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक 4058 दिनांक 30.10.2024 के माध्यम से मिशन शक्ति योजना के सामर्थ्य उपयोजना के तहत ‘सखी निवास’ का जिला में संचालन किया जाना है। ‘सखी निवास’ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधा जनक स्थान पर आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत संचालित होस्टल में कामकाजी महिला चाहे वह अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा या विवाहित हो जिनका तत्काल परिवार उस शहर/क्षेत्र में निवास नहीं करता हो, को आवश्यकता अनुसार तीन वर्ष तक आवास की सुविधा प्रदान किया जाना है। साथ ही उनके आश्रित 18 वर्ष तक की लड़कियों और 12 वर्ष तक के लड़‌कों को कामकाजी माताओं के साथ आवासन प्रदान किया जायेगा। ‘सखी निवास’ के संचालन हेतु महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण आवासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किराये के भवन की आवश्यकता है।

 

किराये की इमारत के संबंध में विवरण इस प्रकार है:-

 

(1) भवन 1000 Sqm. का होना चाहिए जिसमें 25-30 कमरे, 200 वर्ग फीट का रसोईघर, 8-10 शौचालय एवं स्नानघर, एक कॉमन हॉल/मनोरंजन कक्ष, एक अतिथि कक्ष एवं एक SICK ROOM होना अनिवार्य है।

 

(2) बिजली, शुद्ध पानी, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा आदि बुनियादी सुविधा का प्रबंधन अनिवार्य है।

 

(3) किराये का निर्धारण विभागीय नियमानुसार प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा ।

 

अतः उपर्युक्त अर्हता पूर्ण करने वाले इच्छुक भवन मालिक दिनांक 15:01:25. से दिनांक 30.01.25 के संध्या 5:00 बजे तक नोडल पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय, नेहरू भवन परिसर, डुमरा, सीतामढ़ी, पिन-843301 में पंजीकृत डाक के माध्यम से अथवा सीधे तौर पर कार्यालय में आकर भवन से संबंधित विवरणी जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु जिला मिशन समन्वयक (DHEW) सीतामढ़ी के मो० नं0-9636695460 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button