प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड का किया वितरण
जिले के 4283 हितग्राहियों को मिले सम्पत्ति कार्ड
विकास के साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाएँ प्राथमिकता से क्रियान्वित
की जा रही हैं – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
रीवा आलोक कुमार तिवारी. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन के माध्यम से सम्पत्ति कार्ड का वितरण करते हुए देश के विभिन्न प्रदेशों के हितग्राहियों से संवाद किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना न सिर्फ हितग्राहियों को पक्के रिकार्ड उपलब्ध करा रही है बल्कि इससे उनकी आंकाक्षाओं को उड़ान भी मिल रही है। देश में ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने के प्रयास जारी है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी से वर्चुअली जुड़े।
पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का नगर निगम टाउन हाल सहित जिले के जनपद मुख्यालय तथा ग्राम पंचायतों में भी प्रसारण देखा व सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि देश व प्रदेश में विकास कार्यक्रमों के साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाएँ प्राथमिकता से क्रियान्वित की जा रही हैं और पात्र लोगों को इनका लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में केन्द्र संचालित योजनाओं के साथ ही प्रदेश स्तर पर जनकल्याण के कार्य कराकर लोगों को इनसे लाभान्वित किया जा रहा है। स्वामित्व योजना से पट्टे मिलने से अब हितग्राही उस जमीन से मालिक बन गये और लोगों को पक्का कानूनी अभिलेख भी मिल गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व व भू-अधिकार गांव के विकास की आधार बन रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तत्परतापूर्वक किये गये पट्टा बनाने व वितरण कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आगामी 31 जनवरी तक शेष रह गये हितग्राहियों को भी पट्टे मिल जायेंगे। उप मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में सूची बनाकर पात्र हितग्राहियों को धारणाधिकार के पट्टे दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अपेक्षा की कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागी बनकर प्रजातंत्र को वरदान बनायें। उप मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया।
इससे पूर्व कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के आबादी क्षेत्र में निवासरत लोगों को स्वामित्व योजनान्तर्गत ड्रोन से किये गये सर्वे व नक्शे बनाने के उपरांत स्वामित्व कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। जिले के 156 ग्रामों के 4283 हितग्राहियों का 795234 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा प्रदान किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2023 से मार्च 2024 तक जिले के 44 ग्रामों के कुल 2211 पट्टे बांटे जा चुके हैं। शेष पट्टे आगामी 31 जनवरी तक वितरित कर दिये जायेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा, परियोजना अधिकारी फरहत जैब सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, संभ्रांतजन व हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन विवेक नामदेव ने किया।