
गरीब झुग्गीवासियों में खुशियां बिखेरने का सामाजिक प्रयास
पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा की सामाजिक पहल
आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा : शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, रीवा के प्राचार्य प्रोफेसर आर.एन. तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के शिक्षकों ने सामाजिक दायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। निपानिया और रेलवे स्टेशन के आसपास के गरीब झुग्गीवासियों के बीच जाकर उन्हें स्वल्पाहार, फल, एवं स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया।
शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, रीवा का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। इस प्रकार के कार्य न केवल झुग्गीवासियों को राहत प्रदान करते हैं, बल्कि समाज के सभी वर्गों को यह संदेश देते हैं कि सामाजिक जिम्मेदारियां केवल सरकार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हर नागरिक को इसमें अपना योगदान देना चाहिए। शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना आज के समय की जरूरत है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय का यह संकल्प है कि इस प्रकार के कार्यों को निरंतर जारी रखते हुए समाज को जागरूक और सशक्त बनाया जाएगा। इस पुनीत कार्य में विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और प्रसन्नता बिखेरने का भाव देखने को मिला। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, एवं शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इस सामाजिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ. अनूप सिंह बघेल, डॉ. शिवगोपाल सिंह, डॉ. जे.डी. प्रजापति, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. प्रदीप पटेल, डॉ. सिद्धार्थ वर्मा, डॉ. गीतेश्वरी पांडे, डॉ. प्रीति विश्वकर्मा, डॉ. स्वाति शुक्ला, एवं डॉ. सुलभा सिंह सेंगर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।