इटावारिपोर्ट

इटावा में आज दिनांक 23.01.2025 को डी.एम. चौराहा नियर होण्डा एजेन्सी के पास पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये शपथ दिलाई गयी

इटावा में आज दिनांक 23.01.2025 को डी.एम. चौराहा नियर होण्डा एजेन्सी के पास पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये शपथ दिलाई गयी

विशाल समाचार संवाददाता इटावा

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने अवगत कराया कि आज दिनांक 23.01.2025 को डी.एम. चौराहा नियर होण्डा एजेन्सी के पास पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये शपथ दिलाई गयी तत्पश्चात श्री अवनीश राय, जिलाधिकारी जनपद इटावा एवं श्री संजय वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद इटावा के निर्देशन में श्री अभिनव रंजन अपर जिलाधिकारी एवं श्री अभयनाथ त्रिपाठी एस.पी. सिटी द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया अपर जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस को बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के हम अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति अपने दायित्वों को भी पूरा करते है सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करना चाहिये तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिये एवं यातायात के नियमों का पालन करें, एस.पी.सिटी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करे एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल न चलाये, तेज गति से वाहन न चलाये अपने मन-मतिष्तक पर नियंत्रण रख कर वाहन का संचालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाये तथा साथ ही साथ अन्य समस्त यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया गया व वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित वाहन संचालन करने की अपील की।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा बताया गया कि “हेल्मेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने के क्या-क्या लाभ है एवं सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करने से एक ओर जहा हमारी स्वयं की रक्षा होती है वही अप्रत्यक्ष रूप से हम दूसरो की भी रक्षा करते है उदाहरणार्थ यदि हम सड़क पर बायी ओर न चलकर नियम के विपरीत दायी ओर चल रहे है तो दूसरी ओर से आ रहे वाहन एकाएक आपको देखकर वाहन से संतुलन खो बौठेगे जिसमें आप भले सुरक्षित बच जाएं लेकिन औरों के लिये इससे बडी घटना घटित हो सकती है दुर्घटना में कोई भी आपके कारण अपने पिता और माता को खो सकता है जिसका आपको जीवन भर अफसोस रहेगा।”

 

 

उदघाटन समारोह में श्री अवनीश राय, जिलाधिकारी जनपद इटावा एवं श्री संजय वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद इटावा के निर्देशन में श्री अभिनव रंजन अपर जिलाधिकारी एवं श्री अभयनाथ त्रिपाठी एस.पी. सिटी इटावा, परिवहन निगम वाहन चालक/परिचालक एवं परिवहन विभाग के समस्त वरिष्ठ सहायक व कर्मचारियों के साथ ही साथ श्री प्रदीप कुमार देशमणि, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), इटावा श्री वीरेन्द्र नाथ राजभर, यात्री/मालकर अधिकारी, परिवहन विभाग इटावा, अधिशासी अभियन्ता, पी.डब्लू.डी. श्री मनोज कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री सूबेदार सिंह, उपनिरीक्षक यातायात, बी.एस.ए. स्टाफ, श्रीमती सोनिका चन्द्रा, जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केन्द्र) विभिन्न स्कूलों, एन.एस.एस. स्काउट गाइड, एन.सी.सी. शिक्षा विभाग के छात्र/छात्राये/बच्चे/वालेन्टियर के साथ साथ परिवहन विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसमें विशेषकर कवरेज करने के लिये ड्रोन कैमरा एवं वीडियोग्राफी का प्रयोग किया गया है। जनपद इटावा के विभिन्न स्थानों से एन.जी.ओ. स्कूलों, संस्थान, एन.एस.एस., एन.सी.सी. स्काउट गाइड के सहयोग से तथा इटावा शहर में स्थित डी.एम. चौराहा से होण्डा एजेन्सी से होते हुये एस.एस.पी. चौराहे के आगे तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किये गये प्रतिभागियों की संख्या लगभग 4,51,000 (चार लाख इक्यावन हजार) थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button