ANGELS IN KHAKI –GOOD COPS–
OPERATION MUSKAN..OPERATION TRINETRA
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
मात्र 12 घण्टे के अन्दर इटावा पुलिस द्वारा 03 नाबालिक बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द ।
एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा में आज दिनांक 24.01.2025 को थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 23.01.2025 को 1-आलिया 2-गुलशन 3-आयरा अपने घर से अपने पिता नईम के साथ शिकोहाबाद जाने के लिये निकले थे जो पक्का तालाब पर अपने पिता से बिछड़ गये ।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा मय पुलिस बल ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुये गुम हुयी 03 बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा स्नेहस्वरुप चॉकलेट एवं बिस्कुट के पैकेट बच्चों को दिये गये ।
बालिकाओं को सकुशल पाकर उनके परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामद बालिकाओं का विवरण
1. आलिया पुत्री नईम निवासिनी थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 10 वर्ष ।
2. गुलशन पुत्री नईम निवासिनी थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 09 वर्ष ।
3. आयरा पुत्री नईम निवासिनी थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 07 वर्ष ।