राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा उoप्रo (धर्मवीर प्रजापति जी)की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस -2025 एवं जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस के कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज इटावा मैदान में संपन्न किया गया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा: माo राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा उoप्रo (धर्मवीर प्रजापति जी)की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस -2025 एवं जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस के कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज इटावा मैदान में संपन्न किया गया ।जिसकी थीम ,,विकास का विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश,, है तथा समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियों,संगोष्ठियों, सम्मेलनों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,प्रतियोगिताओं, रोड शो का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान सभी अधिकारीयों ने कार्यक्रम स्थल पर अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम से संबंधित स्टालों पर योजनाओं/ कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराई गई। उत्तर प्रदेश दिवस 2025 एवं जिला स्तरीय मिलेटस महोत्सव के इस कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने जीआईसी प्रांगण में लगाए गए सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया। साथ ही माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने भी प्रांगण में लगी स्टॉल्स का अवलोकन किया। तत्प्श्चात मा0 मंत्री जी एवं विधायक सदर इटावा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना की गई थी तब से लेकर आज तक 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने की परंपरा शुरू की थी । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार की पवित्र नदियां, बह रही हैं जो उo प्रo की छटा में प्राकृतिक रंगों को और निखार देती हैं। तथा उत्तर प्रदेश में कई जगह नदियों का संगम है जो एकता और श्रद्धा का द्योतक है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एकता और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तमाम योजनाओं में उत्तर प्रदेश भारत में नंबर एक पर है।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक कृषि आर एन सिंह, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), उपायुक्त श्रम रोजगार, उपयुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वन्य विभागीय अधिकारियों ने अपनी स्टॉल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की।