गणतंत्र दिवस समारोह में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मनोहारी गीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से देश और प्रदेश की उपलब्धियों, महाकुंभ के उल्लास, रीवा के विकास तथा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। समारोह में गुरूकुल सीनियर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मनोहारी लोकनृत्यों तथा लोकनृत्यों के साथ रीवा के विकास को प्रदर्शित किया। आज तिरंगा लहराता है तथा अपने देश की माटी कितनी सुंदर है एवं कितना प्यारा रीवा हमारा गीतों के साथ मनोहारी प्रस्तुति दी। इसे समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकण्डरी स्कूल की विद्यार्थियों ने अपने गीतों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने संविधान के विभिन्न प्रावधानों की आकर्षक प्रस्तुति दी। राई लोकनृत्य के साथ रीवा जिले के विकास कार्यों, अटल पार्क, रीवा एयरपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र स्नान भी प्रस्तुति में शामिल रहा। इस प्रस्तुति को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के विद्यार्थियों ने मेरा देश महान, दुनिया में है सबसे आला गीत के साथ मनोहारी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसमें भी कुंभ महापर्व तथा जिले के प्रमुख विकास कार्यों को दिखाया गया। इसे समारोह में तीसरा स्थान मिला।