
श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सीतामढ़ी जिला के डुमरा अवस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति का निर्माण/ जिर्णोद्धार का आज उद्घाटन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सीतामढ़ी जिला के डुमरा अवस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति का निर्माण/ जिर्णोद्धार का आज उद्घाटन किया गया। मौके पर श्री मंगल पांडे माननीय कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री, स्थानीय सांसद श्री देवेश चंद ठाकुर,माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग श्री नितिन नवीन, माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री दिलीप जायसवाल, माननीया, सदस्य बिहार विधान परिषद श्रीमती रेखा कुमारी, माननीय सदर विधायक श्री मिथिलेश कुमार, माननीय विधायक रीगा मोतीलाल प्रसाद,मेयर रौनक जहां परवेज,माननीय विधायक बथनाहा अनिल कुमार के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उद्घाटन के मौके पर माननीय उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि *सीतामढ़ी स्थित बाजार प्रांगण का आधुनिकीकरण बिहार सरकार के चतुर्थ कृषि रोड मैप का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके तहत कृषि उत्पादों के विपणन हेतु एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसके आधुनिकरण के बाद सीतामढ़ी बाजार समिति न केवल किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलवाने में मदद करेगी बल्कि व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और कृषि उत्पादों के विपणन में पारदर्शिता आएगी।
वही श्री मंगल पांडे माननीय मंत्री कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का विकास सरकार के मुख्य प्राथमिकता रही है।राज्य में सभी बाजार समितियां का विकास एवं आधुनिकीकरण बिहार सरकार का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है जिसके तहत कृषि उत्पादन के बेहतर विपणन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी बाजार समिति का आधुनिकीकरण से जिले की कृषि व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और किसानों की समृद्धि के नए रास्ते खुलेंगे। यह किसानों की आय बढ़ाने और कृषि बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा भी संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह पहल किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य दिलाने,कृषि उत्पादों के बाजार तक पहुंच बढ़ाने और बाजार प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से की है। उन्होंने कहा कि बाजार समिति के आधुनिकीकरण से कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और भंडारण क्षमता में सुधार होगा। सीतामढ़ी बाजार समिति का आधुनिकीकरण किसानों और खरीदारों के बीच सीधा संबंध स्थापित करेगा जिससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी और किसानों को उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिलेगा।
माननीय उप मुख्यमंत्री के द्वारा बाजार समिति प्रांगण में अवस्थित प्रशासनिक भवन एवं एवं निबंधन कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय, पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन डीडीसी श्री मनन राम,सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के साथ सभी वरीय पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।