
बसंत पंचमी कार्यक्रम मुनि श्री प्रमुख सागर जैन पब्लिक स्कूल मे हुआ आयोजन
काली मां दुर्गा मां सरस्वती माता रूप धारण करते बच्चे,,सरस्वती माता की पूजन करते लोग
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा(कुनैरा)-शहर के कुछ दूरी पर स्थित मुनि श्री प्रमुख सागर जैन पब्लिक मे बसंत पंचमी के दिन कार्यक्रम आयोजन किये गए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों बच्चों ने काली मां, दुर्गा माँ ,सरस्वती रुप धारण किया गया। सरस्वती माता की मूर्ति का प्रधानाचार्य पलक अग्रवाल सुशील जैन मिथुन जैन राजन जैन शैलू जैन ने पूजा की गई।प्रधानाचार्य पलक अग्रवाल ने बताया कि ने सभी शिक्षकों और छात्रों को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस दिन को ज्ञान और बुद्धि की देवी सरस्वती की उपासना का दिन बताते हुए छात्रों को उनकी पढ़ाई में सफलता की कामना की गई।पलक अग्रवाल ने बताया बसंत पंचमी का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसे विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का दिन माना जाता है। इस दिन लोग अपनी किताबों और वाद्य यंत्रों को सरस्वती के चरणों में अर्पित करते हैं और उनसे विद्या, बुद्धि और सफलता की कामना करते है।स्कूल स्टाप सरिता जैन कोमल जैन सानिया जैन प्रिया जैन छाया जैन धर्मेंद्र, रश्मि,मधु ,नीरज यादव आदि उपस्थित रहे।