
केईएम हॉस्पिटल पुणे द्वारा कर्करोग दिन के अवसर पर विशेष उपक्रम
पुणे : केईएम हॉस्पिटल पुणे द्वारा कर्करोग दिन के अवसर पर विशेष उपक्रम का आयोजन किया गया था. इसके अंतर्गत सुबह जनजागृती रॅली आयोजित की गई थी. केईएम हॉस्पिटल से शुरू हुई इस रॅली का मार्ग केईएम हॉस्पिटल गेट से एसव्ही युनियन हायस्कूल – नरपतगिरी चौक – अपोलो हॉस्पिटल – केईएम हॉस्पिटल ऐसा था. इसमें केईएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स,परिचारिका,कर्मचारी और व्यवस्थापन इसके साथ कैंसर से ठीक हुए मरीज इनके साथ ४५० से अधिक नागरिक सहभागी हुए थे. इसमें दो वर्ष से कम उम्र के मरीज, उनके माता-पिता और परिवारों और अन्य मरीजों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था. इस उपक्रम का उदघाटन वैद्यकीय सामाजिक विभाग की पूर्व प्रमुख एच.जी.मनसुखानी के हाथों से किया गया. इस दौरान केईएम हॉस्पिटल पुणे की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीन वाडिया, मुख्य कामकाज अधिकारी डॉ. राकेश शहा, वैद्यकीय प्रशासक डॉ. विश्वनाथ येमूल, पेडियाट्रिक हेमॅटॉलॉजिस्ट डॉ. सरिता कोकणे इसके साथ लायन्स क्लब के अध्यक्ष ललितकुमार धोका आदी मान्यवर उपस्थित थे. यह उपक्रम केईएम हॉस्पिटल के प्रेरणा सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा था. प्रेरणा सपोर्ट ग्रुप की स्थापना 1994 में कैंसर से पीड़ित बच्चों और उनके माता-पिता के लिए की गई थी. इस सपोर्ट ग्रुप का उद्देश्य अनुभव साझा करना, विशेषज्ञ सलाह, मार्गदर्शन और फॉलो-अप प्रदान करना और एक दूसरे की मदद करना है.