
दिल्ली चुनाव व मिल्कीपुर चुनाव में हुई भाजपा की जीत: – जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा-दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद भाजपा की प्रचंड वापसी व मिल्कीपुर उप-चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर भाजपा जनपद कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत व जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
सुबह से ही भाजपा पदाधिकारी टीवी से चिपक कर बैठे रहें जैसे ही रुझान नतीजों में बदलना शुरू हुए वैसे ही जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के नेतृत्व में जनपद कार्यालय पर एकत्र होकर पार्टी पदाधिकारियों ने पटाखें चलाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया
दिल्ली चुनाव व मिल्कीपुर उप-चुनाव की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं।दिल्ली की जनता को भरोसा था कि डबल इंजन की सरकार से उनका विकास सुनिश्चित होगा, इसलिए उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई। मैं पीएम मोदी और दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं।
मिल्कीपुर उप-चुनाव में प्रचंड जीत सीएम योगी आदित्यनाथ के जनहितकारी कार्यो एवं गुंडों व माफियाओं पर कसी नकेल के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, आशीष प्रताप सिंह चौहान, मुकेश यादव, युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकित सैनी, धर्मेंद्र दुबे, रवि प्रकाश धनगर, जितेंद्र भदौरिया, गोविंद दुबे, राधा पाल, रोहित भदौरिया, अनुराग कुशवाहा, कैलाश राजपूत, ध्रुव प्रताप कठेरिया सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।