लखनऊ

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा मऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा मऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

ए.के. शर्मा ने बृहद रोजगार मेला का शुभारंभ कर रोजगार मेला में आए नवयुवकों का किया उत्साहवर्धन

पूर्व की सरकारों ने नकल केंद्र खोलकर, बच्चों को नकल कराकर, फर्जी सर्टिफिकेट देकर प्रदेश की पूरी पीढ़ी को बिगाड़ के रख दिया और प्रदेश को सैकड़ो साल पीछे छोड़ दिया

 

लखनऊ/मऊ विशाल समाचार संवाददाता

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी एक दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जनपद मऊ पहुंचकर वहां पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ किया। मंत्री जी के गृह जनपद मऊ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। मऊ पहुंचकर मंत्री जी ने मोहम्मदाबाद गोहना में शहीद भगत सिंह चौराहे पर लगी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मऊ के सहादतपुर के गाजीपुर तिराहा स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार कुंभ ‘बृहद रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया और रोजगार मेला में आए नवयुवकों का उत्साह बर्धन किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और मां-बाप के सपनों को साकार करें, यही हमारी मूल पूंजी है। माता-पिता को भी पूरी ईमानदारी से अपने बच्चों को पढ़ना पड़ेगा। नकल करके सर्टिफिकेट लेकर कहीं पर भी नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने नकल केंद्र खोलकर, बच्चों को नकल कराकर, फर्जी सर्टिफिकेट देकर प्रदेश की पूरी पीढ़ी को बिगाड़ के रख दिया और प्रदेश को सैकड़ो साल पीछे छोड़ दिया, इतना बड़ा नुकसान प्रदेश का किया गया है। पूर्व की सरकारों के कारण ही उत्तर प्रदेश का यह दुर्भाग्य रहा कि यहां पर उद्योग, कल कारखाने नहीं लगने पाए। अब माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का तेजी से औद्योगिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है और प्रदेश सरकार नव युवकों को रोजगार देने का भी प्रयास कर रही है। जिलों के सेवायोजन कार्यालय में नवयुवकों को नामांकन कराना है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी और जिन नवयुवकों को यूपी के बाहर न जाने की वजह से नौकरी नहीं मिली उन्हें सलाह देते हुए कहा कि कंपनी जिस भी प्रदेश में नौकरी दे रही वहां जाकर नौकरी करिए बाद में आपको यहां पर बुला लेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे आईटीआई, पॉलिटेक्निक व टेक्निकल के छात्र हो या फिर बीए, एमए करने वाले नवयुवक सभी को प्रोफेशनल कोर्स के साथ कंप्यूटर चलाना तथा टाइपिंग सीखना होगा। इंग्लिश स्पीकिंग भी आनी चाहिए। नवयुवको को अपने कौशल विकास के साथ अपनी सॉफ्ट स्किल, बोलचाल, व्यवहार, शालीनता पर भी ध्यान देना होगा। आने वाले समय के लिए तैयार होना होगा। निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रदेश के बाहर भी जाना पड़ेगा। आने वाले समय में हुनर मंद बच्चों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले रोजगार मेला में यहां पर और भी बड़ी-बड़ी कंपनियों को रोजगार मेला में शामिल कराया जाएगा, जिससे सभी बच्चों को रोजगार मिल सके। उन्होंने नवयुवकों से कहा कि इंटरव्यू के दौरान जो भी कमिया समझ में आई है उन्हें दूर करने का भी प्रयास करें।बेरोजगार लोगों को रोजगार देना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। लोग अपने पैरों पर खड़े हो यह देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है।

 

श्री ए.के. शर्मा ने मऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ में आई कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि रोजगार के लिए इच्छुक नवयुवकों को एक भी दिन का इंतजार न करना पड़े। सभी चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत नौकरी का मौका दें। उन्होंने रोजगार मेले में लगे पंजीयन कैंप का निरीक्षण किया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, जीएमआर जैसी 27 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग़ किया, जिसमें 05 हज़ार पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इन पदों के लिए हजारों नवयुवक/नवयुवतियों ने साक्षात्कार दिया। मंत्री जी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी,कपड़ा, मकान दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है। मऊ में हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला है। परदहा काटन मिल के शुरू होने से मऊ में कपड़ा और रोजगार की समस्या भी खत्म हो जाएगी। वहीं पानी, बिजली, सड़क समाज की जरूरी आवश्यकता है, जिसके लिए भी कार्य किया जा रहा। मऊ में इन सभी आवश्यकताओं पर तेजी से कार्य हो रहा है। मऊ के सभी लोग मिलकर मऊ को आदर्श जिला बनाने का प्रयास करेंगे। मऊ के आईटीआई कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।

 

मऊ के साथ पूरे प्रदेश की बिजली, पानी, सड़क की ज़रूरतें पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में दिव्य, भव्य व अलौकिक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, देश में महाकुंभ के आयोजन की बहुत पुरानी परंपरा है लेकिन इस बार का प्रयागराज का महाकुंभ 2025 पहले के महाकुंभ से बहुत ही अलग है। इस बार महाकुंभ क्षेत्र में की गई स्वच्छता, साफ सफाई, अन्य व्यवस्थापन, लाइटिंग, सुंदरीकरण तथा डिजिटाइजेशन की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button