रीवा

जनसुनवाई में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

जनसुनवाई में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

जनसुनवाई में 64 हितग्राहियों की सुनीं गई समस्यायें

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता

 

. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में 64 हितग्राहियों की समस्यायें सुनीं गई। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जिन विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहती है उस विभाग के जिम्मेवार अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर एवं संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने आवेदनों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। रमापति गौतम सौर पुरैनी कोठार ने मकान को खसरे में दर्ज किये जाने, रामनिहोर साकेत सिलपरा ने नकल उपलब्ध कराने तथा बिमला मिश्रा धौरहरा ने मुआवजा राशि प्रदान करने का आवेदन दिया जिन्हें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समुचित कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। पचपहरा निवासी रामदिलीप साकेत ने वृद्ध पिता को बेटे द्वारा प्रताड़ित करने का आवेदन प्रस्तुत किया जिसे एसडीएम को संबंधित के विरूद्ध जांचकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जनसुनवाई में त्योंथर निवासी रामसजीवन के खसरे की इस्तलाबी कराने, डोल निवासी कलावती बोध के भूमि स्वामी कालम में फर्जी प्रविष्टि को विलोपित करने एवं हर्दी निवासी राघवेन्द्र शुक्ला द्वारा रास्ता अवरूद्ध किये जाने का आवेदन दिया गया जिन्हें संबंधित एसडीएम को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया। इसी प्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मनकहरी के मुआवजा दिलाने के आवेदन को भूअर्जन अधिकारी को, उलही खुर्द निवासी रामउजागर लोनिया के कूट रचित खसरे की नकल में सुधार कराने के आवेदन को तहसीलदार मनगवां को एवं महसांव निवासी शाहीन अंसारी के विच्छेद विद्युत कनेक्शन को जोड़े जाने के आवेदन को अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल के समाधानकारक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शालिनी शुक्ला भमरहा ने उच्च शिक्षा सहायता हेतु आवेदन दिया जिसे अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button