पीएससी परीक्षा के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के
माध्यम से दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
रीवा( मध्य प्रदेश): आगामी 25 जुलाई को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की व्यवस्थाओं सहित परीक्षा को संपन्न कराने के उद्देश्य से इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में परीक्षा के दौरान सभी तैयारियां सुनिश्चित कराते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों में समय से पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने तथा परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को कोषालय में जमा कराने आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। परीक्षा के दौरान कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों को पृथक से बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित कराने, दिव्यांगजनों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा केन्द्र में व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये गये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्देशित किया गया कि वर्षाकाल में अभ्यर्थी पानी में न भीगें ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों, केन्द्राध्यक्षों, केन्द्र पर्यवेक्षकों सहित उड़नदस्ता व आब्जर्वर्स को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने व मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के निर्देश दिये गये। इस दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि केन्द्राध्यक्ष कोड ऑफ कंडक्ट का अनिवार्यत: पालन करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कहा गया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न सूचना माध्यमों से तथा नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाकर सभी आवश्यक जानकारियां प्रदर्शित की जायें ताकि उन्हें अनावश्यक यहां-वहां भटकना न पड़े। इस दौरान परीक्षा सामग्री के परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने, सभी पैकेट्स को सील बंद कर व्यवस्थित रखते हुए कोषालय में जमा कराने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्ट्रेट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संभागीय पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री कृष्णमोहन गौतम, अपर कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक सहित केन्द्राध्यक्ष व केन्द्र पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।