
श्री नित्यानंद राय, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री,भारत सरकार के द्वारा आज समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में आज आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में माननीय मंत्री जी के द्वारा जिले में स्वास्थ्य, पोषण ,शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन,आधारभूत संरचना ,कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े कार्यक्रमों से संबंधित अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान माननीय मंत्री के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर अपने सुझाव भी दिए गए। स्वास्थ्य और पोषण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की अंतर्निहित कारणों की पहचान कर मृत्यु दर में और कमी लाने के मद्देनजर लक्षित प्रयास करने का निर्देश दिया गया।निर्देश दिया गया कि इस संबंध में ग्रास रूट पर कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती महिलाओं का लगातार ट्रैकिंग हो। साथ ही संस्थागत प्रसव को और इंप्रूव किया जाए। इस संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।मंत्री जी के द्वारा मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिए गए। शिक्षा से संबंधित विभिन्न सूचकांकों की बिंदुवार समीक्षा की गई निर्देश दिया गया कि जिन स्कूलों में ड्रॉप आउट है उसे पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के समग्र विकास के निमित विभिन्न गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन किया जाए ताकि उनका हॉलिस्टिक डेवलपमेंट हो सके। माननीय मंत्री के द्वारा सीतामढ़ी जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन ,वित्तीय समावेशित एवं कौशल विकास इत्यादि क्षेत्रों में विभिन्न प्रमुख सूचकांक में सुधार की समीक्षा की गई। निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि जिले का और विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका लक्ष्य देश भर में 112 अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के जिलों के विकास में तेजी लाना है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रभाव पड़ा है जिससे लाखों लोगों के जीवन में सुधार हुआ है और क्षेत्रीय असमानताओं को दूर किया गया है। कहा कि संबंधित सभी पदाधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें। वही जिला योजना पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सितंबर माह 2024 की डेल्टा रैंकिंग में जिले का स्थान 52वां है। जबकि शिक्षा में 11वां , एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्सेस में 66 वां, फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट में 67 वां, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 47 वां हेल्थ एवं न्यूट्रीशन में 50 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
बैठक में माननीय सांसद श्री देवेश चंद ठाकुर, माननीय विधायक सदर मिथिलेश कुमार, माननीय विधायक रूनी सैदपुर पंकज मिश्रा, माननीय विधायक रीगा श्री मोतीलाल प्रसाद, माननीय विधायक बथनाहा अनिल कुमार, माननीय विधायक बेलसंड संजय गुप्ता, माननीय विधायक बाजपट्टी मुकेश कुमार, माननीय विधायक सुरसंड दिलीप राय,बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय, उप विकास आयुक्त मनन राम, जिला योजना अधिकारी सुमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।