
ठाकुर नरसिंह जी महाराज अस्तल मंदिर के पुजारी, संचालक/अधिवक्तागण द्वारा थाना कोतवाली परिसर मे इटावा पुलिस का सम्मान समारोह किया गया आयोजित ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
एसएसपी इटावा, एएसपी नगर, सीओ नगर एवं प्र0नि0 थाना कोतवाली मय पुलिस टीम को किया गया सम्मानित ।
इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्राचीन मदिंर से 500 वर्ष पुरानी बहूमुल्य मुर्तियों की चोरी की घटना का मात्र 45 घंटो मे अनावरण करते हुये शत प्रतिशत बरामदगी की गयी थी ।
इटावा में आज दिनांक 21.02.2025 को ठाकुर नरसिंह जी महाराज अस्तल मंदिर के पुजारी, संचालक एवं अधिवक्ताओं द्वारा थाना कोतवाली परिसर मे पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया गया । मंदिर के पुजारी महंत जगदीश नारायण आचार्य एवं संचालक/अधिवक्तागण द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामगोपाल शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री विक्रम सिंह मय पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह, शॉल तथा श्री रामचरित मानस भेंट कर सम्मानित किया गया तथा इटावा पुलिस की कार्यशैली की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुये एसएसपी इटावा का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11/12.02.2025 की रात्रि को ठाकुर नरसिंह जी महाराज अस्तल मंदिर के गर्भगृह से प्राचीन मूर्ति श्री राधिका जी, सुदर्शन चक्र ,02 लड्डू गोपाल, 01 गरुड़ भगवान तथा 01 राधाकृष्ण की मूर्ति मय वस्त्र एवं जेवरात अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे उक्त चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना कोतवाली से पुलिस टीमो का गठन किया गया तथा दिनांक 15.02.2025 को इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का मात्र 45 घंटो मे अनावरण करते हुये 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये शत प्रतिशत बरामदगी की गयी थी ।