
एम एम आई टी कॉलेज के छात्रों ने भ्रमण किया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
एम एम आई टी कॉलेज के छात्रों ने भ्रमण किया एमoएमoआईoटीo औरैया के केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को “भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर” (ALIMCO) प्लांट में औद्योगिक भ्रमण कराया गया जहां छात्र-छात्राओं ने न केवल निर्माण क्षेत्र के विभिन्न प्रक्रमों को व्यावहारिक रूप में बारीकी से समझा बल्कि ALIMCO की टीम के एग्जीक्यूटिव्स द्वारा specially challenged लोगों हेतु रिहैबिलिटेशन इंजीनियरिंग के अद्यतन इन्नोवेशंस के बारे में भी जानकारी दी। उक्त औद्योगिक भ्रमण में संस्था के डॉoअनुज कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में अन्य संकाय सदस्यों योगेश कुमार एवं अनुज कुमार वर्मा के साथ साथ 32 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्य मुकेश जैन ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त संकाय सदस्यों को बधाई दी।