
सोनबरसा कन्हौली थाना पुलिस ने गुरुवार के दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है
कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता
रीवा: सोनबरसा कन्हौली थाना पुलिस ने गुरुवार के दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है पकड़े गए तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली वार्ड 11 निवासी योगेन्द्र महतो के पुत्र शंभु कुमार महतो के रूप में की गई है. थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि एन एच 22 मुलही पोखर अररिया गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था उसी बीच सोनबरसा के तरफ से बहुत तेजी से बाइक आया और पुलिस पर नजर पड़ते ही बाइक छोड़कर भागने लगा तो पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया और होन्डा कम्पनी के एसपी 125 बाइक बीआर 30 एके 2389 को चेकिंग किया गया तो डिक्की व सीट के निचे नेपाली अंग्रेजी शराब 17 बोटल गोल्डेन ओक 375 एमएल और एसी ब्लॉक 7 बोटल 375 एमएल पाया गया. बाइक व शराब को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।