सीतामढ़ी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम आयोजित

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

सीतामढ़ी: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डीडीसी मनन राम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की कई बालिकाओं ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि यह योजना समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और उनकी सुरक्षा व शिक्षा को प्राथमिकता देने पर बल दिया। डीएसपी मुख्यालय नजीव अनवर ने बालिकाओं को प्रोत्साहित किए और बालिकाओं को आगे बढ़ने पर बल दिया | डीपीओ आइसीडीएस कंचन कुमारी गिरि ने बताया बालिकाओं को सशक्त करके ही विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है| उन्होंने लैंगिक असमानता, लिंग भेदभाव पर बल दिया | डीपीएम एजाजूल अंसारी ने बताया उत्पीड़न की शिकायत महिला हेल्प लाइन नंबर पर 181 और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना अवश्य करें |

इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और योजना के तहत मिली सहायता के लिए सरकार का धन्यवाद किया। उपस्थित अधिकारियों ने भी बालिकाओं को शिक्षा और करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं के बीच ट्रैकसूट का वितरण किया गया।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह, डीईओ प्रमोद कुमार साहू, सिविल सर्जन डॉ अखलेश कुमार, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, सभी सीडीपीओ सहित कई गणमान्य हितधारक शामिल रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button