
आर्का एआय की लाँगेव्हिटी इंडिया आयआयएससी बंगलुरू और बिलिव्हर्स चर्च मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल,केरल के साथ धोरणात्मक साझेदारी
पुणे : आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स (एआय) आधारित स्वास्थ सेवा उपायों मे दूरदर्शी संस्था होनेवाले आर्का एआय ने सर्वोत्तम स्वास्थसेवा,वैद्यकीय शिक्षण और दीर्घकाळ संशोधन के उद्देश से दो महत्त्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है. लाँगेव्हिटी इंडिया आयआयएससी,बंगलुरू और बिलिव्हर्स चर्च मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल,केरल के साथ ये साझेदारी कि गयी स्वास्थ सेवा और वैज्ञानिक संशोधन में प्रभावशाली बदलाव लाने के लिये आधुनिक तंत्रज्ञान का उपयोग करने के दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है.
लाँगेव्हिटी इंडिया आयआयएससी के द भारत स्टडी के साथ दीर्घकाल संशोधन में प्रगती
आर्का एआय लाँगेव्हिटी इंडिया के लिए प्रमुख तंत्रज्ञान साझेदार होते हुए इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ सायन्स (आयआयएससी) द्वारा समर्थित है. यह संस्था सखोल संशोधन, शोध और अग्रगण्य तंत्रज्ञान विकास के लिये एकीकृत केंद्र के रूप से काम करता है और भारत में स्वास्थ सेवा के विकास को प्रोत्साहन देता है.यह सहयोग दीर्घकाल संशोधन में सर्वसमावेशक जानकारी संकलन,एकत्रीकरण और विश्लेषण के लिये तयार किए गए उच्च विशिष्ट अनुप्रयोग के विकास के उपर लक्ष केंद्रित करता है. इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं को बायोमार्कर को आगे बढ़ाने,आनुवंशिक और जीवन शैली पैटर्न का विश्लेषण करने और पूर्वानुमानित मॉडल बनाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना है जो भारत में स्वास्थ्य सेवा में वृद्धि में योगदान दे सकता है.