उत्तर प्रदेश

आपकी पीड़ा समझ सकता हूं…’, अखिलेश की महिला विधायक से विधानसभा में CM योगी ने क्यों कहा ऐसा?

आपकी पीड़ा समझ सकता हूं…’, अखिलेश की महिला विधायक से विधानसभा में CM योगी ने क्यों कहा ऐसा?

UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा कि प्रश्न ये है कि जो गरीबी रेखा के नीचे जा रहे लोगों को ऊपर उठाने के लिए क्या कोई नीति है.

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन आज शुक्रवार (21 फरवरी) को प्रश्नोत्तर काल के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर (Ragini Sonkar) ने अर्थव्यवस्था से लेकर आयकर तक के विषय पर अहम सवाल उठाए. इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मैं आपकी पीड़ा को समझ सकता हूं.

 

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने यूपी विधानसभा में 1 ट्रिलियन इकॉनमी के मुद्दे पर योगी सरकार से कई सवाल पूछे. जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे देश में 60 करोड़ लोग हैं, जो राशन पर आश्रित हो चुके हैं। प्रतिवर्ष 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जा रहे हैं. सपा विधायक ने कहा कि कहीं न कहीं वन ट्रिलियन इकॉनमी के जुमले का शिकार पूरे प्रदेश का गरीब, नौजवान, महिलाएं और मध्यम वर्ग हो रहा है. आज से आने वाले 20 से 25 वर्ष में भी हम वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी नहीं बन सकते हैं.

 

वहीं सपा विधायक रागिनी सोनकर द्वारा आर्थिक मुद्दे पर उठाए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा जो प्रश्न माननीय सदस्या ने किया है वह खुद तैयार करके यह प्रश्न नहीं लाई हैं. उनको पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश ने वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य रखा है और भारत 3 नहीं 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने की दिशा में अग्रसर हुआ है.

 

 

2027 में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा- सीएम योगी

 

 

सीएम योगी ने कहा कि मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं. आपके नेता कहते हैं कि भारत कभी विकसित नहीं बन सकता है, आप तो उनका अनुसरण करेंगी ही. सीएम योगी ने कहा कि 2027 में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा इसमें कोई शक की बात नहीं है. हो सकता है कुछ लोगों को इसमें अच्छा नहीं लग रहा हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button