
विश्वराज हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एमआरआय सेवाओं का उद्घाटन
पुणे,: लोणी स्थित विश्वराज हॉस्पिटल में आधुनिक एमआरआय सेवाओं का आज उद्घाटन किया गया.इस दौरान संचेती हॉस्पिटल के अध्यक्ष एवं प्रख्यात अस्थिरोग शल्यचिकित्सक डॉ.पराग संचेती, महाराष्ट्र आर्थोपेडिक असोसिएशन के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ.नारायण कर्णे यह प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इसके साथ माईर्स एमआयटी – डब्ल्यूपीयू के विश्वस्त मंडल की सदस्य, सह सरसचिव और विश्वराज हॉस्पिटल की कार्यकारी संचालक डॉ.आदिती कराड विशेष अतिथी के स्थान पर उपस्थित थी. विश्वराज हॉस्पिटल के रेडिओलॉजी विभाग प्रमुख डॉ.अजितेय ताम्हाणे,अस्थिरोग तज्ञ डॉ प्रमोद सुर्वे, डॉ.रामप्रसाद धरनगुट्टी एवं सहाय्यक व्यवस्थापक डॉ तबरेज पठाण, वैद्यकीय अधिक्षक डॉ.सचिन कातकडे, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.संपत डुंबरे-पाटील,डॉ सचिन आबणे इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे. उद्घाटन समारंभ के बाद सीएमई का आयोजन किया गया था. इस में डॉ.पराग संचेती ने घुटनो के ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या और इस क्षेत्र में हालही में हुई प्रगति इन विषयों पर सादरीकरण किया.
इस वक्त बोलते हुए संचेती हॉस्पिटल के अध्यक्ष एवं प्रख्यात अस्थिरोग शल्यचिकित्सक डॉ.पराग संचेती ने कहा की, विश्वराज हॉस्पिटल में आधुनिक रेडिओलॉजी का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. एमआरआय स्कॅन के इस्तेमाल से हड्डियों के पास होने वाले स्नायू,अस्थिबंधन, ऊतक को लगी चोट इनके बारे में विस्तार से जानकारी देकर समस्या ढूंढ सकते है. अचूक निदान करने से मरीज पर की जाने वाली उपचार प्रक्रिया आसान हो सकती है. कमर ,घुटनों, और गर्दन के विकारों के लिए एमआरआय से मिले अचूक जानकारी से मरीज पर सही उपचार कर सकते है.
महाराष्ट्र आर्थोपेडिक असोसिएशन के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ.नारायण कर्णे ने कहा की, इस आधुनिक सुविधा के कारण हडपसर और आसपास के इलाके में लोगों को उपचार मिलने में मदत होगी.
विश्वराज हॉस्पिटल के रेडिओलॉजी विभाग प्रमुख डॉ.अजितेय ताम्हाणे ने कहा की, इस आधुनिक एमआरआय यंत्र के कारण प्रतिमाओं में अधिक स्पष्टता एवं निदान में अचूकता मिल सकती है. स्कॅन प्रक्रिया के तुलना में कम समय लगने के कारण मरीजों के लिए यह सेवा अत्यंत सुलभ है. आधुनिक तंत्र होने के कारण शरीर की असामान्य बातें अधिक स्पष्टता से देखने मिलती है जिससे निदान और उपचार का परिणाम अच्छा नजर आता है.