
१० वी आयसीओजी वार्षिक परिषद पुणे में संपन्न
पुणे : द फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक ॲन्ड गायनेकोलॉजीकल सोसायटीज् ऑफ इंडिया (फॉग्सी) का शिक्षा विभाग, द इंडियन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स ॲन्ड गायनेकोलॉजीस्टस् (आयसीओजी) ने पुणे ऑब्स्टेट्रिक ॲन्ड गायनेकोलॉजीकल सोसायटी (पीओजीएस) के सहकार्य से १० वी फॉग्सी – आयसीओजी वार्षिक परिषद का आयोजन पुणे में किया था. इस परिषद की संकल्पना अप २ डेट – फंडामेंटल टू ॲडव्हान्सड ऐसी थी.
इस कार्यक्रम के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के कुलगुरू प्रा.डॉ.सुरेश गोसावी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस समय फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ.सुनिता तांदूळवाडकर, आयसीओजी २०२५ के अध्यक्ष डॉ.पराग बिनीवाले, पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ.आरती निमकर, परिषद के सहअध्यक्ष डॉ.किरण कुर्तकोटी, आयोजन समिती की सचिव डॉ.सरिता भालेराव, डॉ.चैतन्य गणपुले एवं इतर मान्यवर उपस्थित थे.
इस दो दिन के परिषद में स्त्रीरोग और प्रसूती शास्त्र से समबन्धित अनेक वैद्यकीय सत्र, कार्यशाला, बीजभाषण और पेपर प्रेझेंटेशन्स का समावेश था. स्त्रीरोग चिकित्सा क्षेत्र के वरिष्ठ और अन्य डॉक्टर को विभिन्न प्रगत अभ्यासक्रम की पूर्ति करने के लिए फेलोशिप प्रमाणपत्र एक विशेष दीक्षांत समारंभ में दिया गया. संपूर्ण भारत से युवा डॉक्टरों ने विविध विषय पर १०० से भी अधिक शोधनिबंध और पोस्टर्स का सादरीकरण किया .