पूणे

विश्व शांति केंद्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी और यज्ञभूमी रामेश्वर (रुई) ग्रामस्थ की ओर से राष्ट्रधर्म पूजक- दादाराव कराड स्मृति राज्य स्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर स्पर्धा- २०२५

विश्व शांति केंद्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी और यज्ञभूमी रामेश्वर (रुई) ग्रामस्थ की ओर से राष्ट्रधर्म पूजक- दादाराव कराड स्मृति राज्य स्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर स्पर्धा- २०२५

राज्य युवा एवं खेल मंत्री दत्तात्रय भरणे की मुख्य उपस्थिती : २१ मार्च को उद्घाटन

 

पुणे: विश्वशांति केंद्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी, पुणे, पुरातन यज्ञभूमि रामेश्वर (रुई) ग्रामीणों और महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर संघ की स्वीकृति से राष्ट्रधर्म पूजक दादाराव कराड स्मृति अवसर पर राज्य स्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महावीर प्रतियोगिता २०२५ का आयोजन लातूर के रामेश्वर (रुई) में किया गया है. यह प्रतियोगिता शुक्रवार, २१ मार्च को होगी. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पहलवान को सवा लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक चांदी की गदा, पदक और सम्मान प्रदान किया जाएगा. यह जानकारी एमआईटी डब्ल्यूपीयू के खेल विभाग के निदेशक प्रो. विलास कथुरे तथा डब्ल्यूपीयू के प्र कुलपति प्रो.डॉ. मिलिंद पांडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी.

प्रतियोगिता का उद्घाटन २१ मार्च को सुबह ९ बजे होगा. इसके अलावा उसी दिन पुरस्कार वितरण शाम ७ बजे होगा. राज्य के युवा एवं खेल मंत्री दत्तात्रय भरणे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. हिंद केसरी पै. जगदीश कालीरमण विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके अलावा हिंद केसरी पै. दीनानाथ सिंह, महाराष्ट्र केसरी पहलवान अप्पासाहेब कदम, महाराष्ट्र केसरी पहलवान रावसाहेब मगर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

यह प्रतियोगिता माइर्स एमआईटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड की अध्यक्षता में होगी. रामेश्वर रूई के पूर्व सरपंच तुलसीराम दा. कराड मुख्य मार्गदर्शक होंगे.

योग महर्षि शतायुषी रामचंद्र गोपाल शेलार उर्फ शेलार मामा की स्मृति में इस दिन पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ पहलवानों के लिए विशेष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. विजेताओं को योग महर्षि वी. रामचंद्र गोपाल शेलार उर्फ शेलार मामा मेमोरियल स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे.

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का यह १८ वां वर्ष है. इसके लिए महाराष्ट्र की मशहूर हस्तियों सहित देशभर के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ पहलवान को अत्यंत प्रतिष्ठित महाराष्ट्र कुश्ती महावीर खिताब, सवा लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक चांदी की गदा और एक पदक प्रदान किया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को १ लाख रूपये, तृतीय को ५० हजार तथा चौथे पहलवान को २५ हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. ५७,६१,६५,७०,७४,८६ तथा ८६ से १२५ किलोग्राम भार के वर्ग में विजेता पहलवानों को हजारों रुपये के पुरस्कार, स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले सभी पहलवानों को मानदेय दिया जाएगा.

सभी पहलवानों का वजन गुरुवार. २० मार्च को दोपहर ४ से ८ बजे तक होगा. सभी पहवालनों को अपने आधार कार्ड की मूल प्रति तथा उसकी जेरॉक्स काफी साथ लाना अनिवार्य है. प्रतियोगिता राज्य संगठन के नियमों के अनुसार आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा. प्रतियोगिता के लिए आने वाले चयनित पहलवानों के परिवहन, आवास और भोजन की व्यवस्था आयोजक करेंगे.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रो. विलास कथुरे (मो.९८५०२११४०४), राहुल बिराजदार (मो.८००७५९३४३४) और निखिल वनवे (मो. ७२७६३३७६७०) से संपर्क करें.

प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पहलवानों को भाग लेना चाहिए. साथ ही खेल प्रशंसकों की भी हजारों की संख्या में उपस्थिति होनी चाहिए. यह अपील प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा की गई है.

पत्रकार वार्ता में एमआईटी डब्ल्यूपीयू के खेल निदेशक डॉ. वाघ, प्रो. अभय कचरे और डॉ. महेश थोरवे उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button