उत्तर प्रदेश

UP BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

UP BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी में सांगठनिक नियुक्तियों पर पहली प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.

UP BJP List: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार, 16 मार्च को जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की. पहली सूची में 68 जिलों की घोषणा की गई है. इसमें 22 पिछड़ा वर्ग से हैं वहीं 19 ब्राह्मण हैं. इसके अलावा पांच महिलाएं हैं.

बीजेपी में हुए सांगठनिक बदलाव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्ष गण को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और उ. प्र. में प्रधानमंत्री के सुरक्षा एवं सुशासन के अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. सभी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं!

 

 

क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सशक्त नेतृत्व, सशक्त भाजपा, सशक्त भारत! बीजेपी यूपी के सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षगण को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएँ! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी कर्मठता, कार्यकुशलता व अटूट समर्पण से भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा आप सभी पूर्ण निष्ठा व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. हम साथ मिलकर भाजपा की डबल इंजन सरकार को उत्तर प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ लाने के लिए संकल्पित होकर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे. भाजपा की विचारधारा, संगठन की शक्ति और राष्ट्रहित के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ही हमें विजय की ओर अग्रसर करती है. आप सभी को इस महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए पुनः शुभकामनाएँ!

 

 

बता दें यूपी बीजेपी की नई नियुक्तियों में जो पांच महिलाएं हैं उसमें कानपुर देहात से रेणुका सचान ,प्रयागराज गंगा पार से निर्मल पासवान ,संत कबीर नगर से नीतू सिंह , मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत और शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता शामिल हैं .

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button