
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न
सुझाव एवं समस्याओं की ओर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ध्यान आकृष्ट कराया
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन से संबंधित सुझाव दिये तथा समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ई रोल में मतदाताओं को विधिवत सूचना देने तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के शत प्रतिशत नाम हटाने की बात कही ताकि मतदाता सूची पूर्णत: शुद्ध रहे। बैठक में वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने, मतदाता प्रतिशत बढ़ाने तथा पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को सरलीकृत करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर एक देश एक निर्वाचन का भी सुझाव प्राप्त हुआ साथ ही महिला मतदाताओं के नाम अनवरत रूप से मतदाता सूची में जोड़े जाने की बात कही गई।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतगणना के साथ प्रत्येक राउण्ड में रेण्डमली एक व्ही व्ही पैट की गणना कराने तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान की गई शिकायतों का तत्काल निराकरण करने का सुझाव दिया। सीमावर्ती राज्य के मतदाताओं के नाम परीक्षण कराकर जिले की मतदाता सूची से हटाने तथा माडल बूथ बनाकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने संबंधी सुझाव बैठक में दिये गये। मतदाताओं को मतदाता पर्ची समान क्रम से वितरित करने सहित अन्य आवश्यक सुझाव विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।