रीवा

जनसुनवाई में बरागांव के निवासियों ने नल जल योजना से जल प्रदाय की मांग की

जनसुनवाई में बरागांव के निवासियों ने नल जल योजना से जल प्रदाय की मांग की

जनसुनवाई में 132 व्यक्तियों की सुनी गई समस्यायें

विशाल समाचार संवाददाता रीवा

रीवा . जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में 132 व्यक्तियों की समस्याओं सुनीं। विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को अपर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समाधानकारक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया।

मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में बरागांव के रहवासियों ने नल जल योजनान्तर्गत जल प्रदाय का आवेदन दिया जिसे जनपद सीईओ रीवा को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। चौखण्डी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार द्विवेदी ने नक्शा के विपरीत नहर खोदने के कार्य को रोकने, गाढ़ा 138 निवासी धनेश सोनकर ने अतिक्रमण हटाने, गंगतीरा निवासी ललिता प्रसाद द्विवेदी ने नक्शा सुधार कराने तथा पचोखर निवासी संतोष तिवारी ने खसरा सुधार का आवेदन दिया जिन्हें संबंधित एसडीएम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

रामायण साकेत निवासी पटना के समग्र में नाम जोड़कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा विरौलिया देवी निवासी किरहाई जवा के खाद्यान्न प्रदाय करने के आवेदनों को खाद्य अधिकारी को, स्वाती साकेत निवासी हिनौता के पीएम आवास की सूची में नाम जोड़ने के आवेदन को जनपद सीईओ सिरमौर को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बरौ बैकुण्ठपुर के विक्रेतागणों ने गरीब कल्याण अन्न योजना की राशि प्रदाय किये जाने का आवेदन जनसुनवाई में दिया जिसे महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। छोटेलाल कोल जोकहा निवासी के आवासीय पट्टा दिलाने तथा हुजूर पड़िया निवासी राजकुमार सिंह के न्यायालय के प्रकरण का पालन कराने के आवेदन को संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया। बिमला मिश्रा धौरहरा ने अधिगृहीत भूमि का मुआवजा देने का आवेदन दिया जिसे भूअर्जन अधिकारी को तथा गड़रहा निवासी श्यामसुन्दर पाण्डेय के जरमोहरा बांध के पानी को खेत तक पहुंचाने के आवेदन को जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय एवं तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी ने भी आमजनों की समस्यायें सुनीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button