
उत्तर प्रदेश 2017 से पहले अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा था, गुंडे, माफियाओं, अपराधियों का बोलबाला था।
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश गुंडाराज से मुक्त होकर उत्तम प्रदेश बना
उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं बल्कि देश का सबसे तेजी से विकसित होता प्रदेश बना
योगी सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए संकल्पित
लखनऊ/मऊ विशाल समाचार संवाददाता
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को मऊ के सोनी धापा इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कालेज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि देश में मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षों से और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में 8 वर्षों से सुशासन की स्थापना जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हुई है, जिसे लंबे समय तक बनाए रखना होगा। प्रदेश में 2017 से पहले छोटी-छोटी बातों पर दिन दहाड़े हत्याएं हो जाती थी। प्रदेश का प्रत्येक जिला किसी न किसी माफिया के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 2017 से पहले अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा था। प्रदेश में गुंडे, माफियाओं, अपराधियों का बोलबाला था। प्रदेश की जनता बेहाल थी। लेकिन जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में योगी सरकार बनी प्रदेश गुंडाराज से मुक्त होकर देश का उत्तम प्रदेश बना। जो प्रदेश 2017 से पहले बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था अब वह देश का सबसे तेजी से विकसित होता प्रदेश बन गया। अपराध पर नियंत्रण, निवेश में वृद्धि और बुनियादी सुविधाओं के विकास से प्रदेश में सुरक्षित और समृद्ध माहौल बना है। जो उत्तर प्रदेश पहले हत्या, चोरी, डकैती, भू माफिया और महिला अपराध के लिए जाना जाता था अब वह डिजिटल प्रदेश, औद्योगिक क्रांति तथा किसान कल्याण के लिए जाना जाता है। इसी प्रकार मोदी जी के नेतृत्व में देश की साख पूरी दुनिया में बदली है।
श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि मेरे अपने 4 साल के राजनीतिक जीवन में मऊ जिले में 4 हज़ार करोड रुपए से ज्यादा की परियोजनाएं क्रियान्वित की गई, इसमें नगर विकास की 1000 करोड रुपए से अधिक की परियोजनाएं शामिल है। बिजली विभाग से भी मऊ की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 500 करोड रुपए के कार्य हुए है। इसी प्रकार मऊ में 50 हज़ार से ज्यादा पीएम आवास दिए गए है, जिसमें 18 हज़ार शहरी क्षेत्र में दिए गए। पीएम स्वनिधि योजना में 14 से 15 हज़ार लोगों को लोन दिया गया। युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना से युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा।
उन्होंने बुधवार के कार्यक्रम में बिजली जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘विनय न मानत जलधी जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, भय बिनु होत न प्रीति’। उन्होंने कहा कि मुझे भी बिजली मंत्री बने हुए तीन वर्ष हो चुके हैं अब तो बगैर भय के कुछ भी होना संभव नहीं। महाकुंभ 2025 की स्वच्छता, सफाई, सुंदरीकरण और लाइटिंग की पूरी दुनिया में प्रशंसा की। यहां तक कि अमेरिकी अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने सेटेलाइट से पूरी पृथ्वी में महाकुंभ को सबसे देदीप्यमान बताया था। इसके लिए नगर विकास और ऊर्जा विभाग के कार्मिक दिन रात परिश्रम किया। उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला क्षेत्र में 6 लाख टेंट में लाइट दी गई, 60 से 70 हज़ार स्ट्रीट लाइटें, 60 से 70 हज़ार विद्युत् पोल लगाए गए। एक सेकंड के लिए भी कुम्भ क्षेत्र में लाइट नहीं गई। फ़िर भी विद्युत कार्मिकों की लचर कार्यसंस्कृति को सुधारने के लिए 3300 से अधिक विद्युत कार्मिकों को सस्पेंड किया गया, 50 से अधिक विद्युत कार्मिकों पर एफआईआर हुई, सैकड़ों सरकारी विद्युत् कार्मिकों पर एफआईआर हुई है। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने, जर्जर लाइनो व खंभों तथा ओवरलोड ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए कार्मिकों को तीन वर्ष दिए गए। लेकिन अब प्रदेश में कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ती है या ट्रांसफार्मर जलता है तो संबंधित कार्मिक की जवाबदेही तय होगी और दंडित भी होंगे। सुगम आवागमन के लिए मऊ जिले की सभी सड़कों को सुदृढ़ किया जा रहा है। मऊ जिला अब भगवान महादेव के नाम से जाना जाएगा, माफियाओं के नाम से नहीं। मऊ के सभी पुरातन मंदिरों का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आज के कार्यक्रम में योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को त्वरित लाभ देने की कोशिश करेंगे।
श्री ए के शर्मा ने कहा कि मोदी जी और योगी जी सर्वसमाज को ही अपना परिवार मानते हैं और उसी की खुशहाली और समृद्धि के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मोदी जी और योगी जी को समर्पित एक शेर सुनते हुए कहा कि ‘दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले, कहीं जगह न बची मेरे आशियाने को’