शासन के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान का आयोजन सुनिश्चित करायें – जिला शिक्षा अधिकारी
रीवा विशाल समाचार . जिले में एक अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र आरंभ हो रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में तैयारियाँ की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने रीवा और मऊगंज जिले के सभी संकुल प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को स्कूल चले हम अभियान के तहत एक अप्रैल को स्कूल में प्रवेशोत्सव के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि एक अप्रैल को धूमधाम के साथ विद्यार्थियों का शाला में प्रवेश कराएं। यदि कोई विद्यार्थी शाला से टीसी लेकर जा रहा है तो उसकी सूची बनाकर प्रस्तुत करें। साथ ही इस बात की भी पूरी जानकारी रखें कि उसने किस स्कूल में प्रवेश लिया है। शाला से किसी भी कारण से बाहर जाने वाले बच्चे का अन्य शाला में प्रवेश अनिवार्य रूप से कराएं। शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू होने से पूर्व नए शिक्षण सत्र के लिए विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश तत्काल दें। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि कोई भी विद्यार्थी शाला त्यागी अथवा अप्रवेशी न रहे। कक्षा पाँचवी, छठवीं, आठवीं और नवीं उत्तीर्ण करके यदि कोई विद्यार्थी आसपास के स्कूल में प्रवेश लेता है तो उसकी भी सूची बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने स्कूल चले हम अभियान के तहत 4 अप्रैल तक विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संचालन के निर्देश प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों को दिये हैं।