इटावा

उत्तर प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाइश पाण्डाल इटावा में चल रहे 03 दिवसीय कार्यक्रम का एसएसपी इटावा द्वारा किया गया भ्रमण ।

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाइश पाण्डाल इटावा में चल रहे 03 दिवसीय कार्यक्रम का एसएसपी इटावा द्वारा किया गया भ्रमण ।

विशाल समाचार संवाददाता इटावा 

प्रदर्शनी/मेले के माध्यम से इटावा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर की गयी प्रभावी कार्यवाही एवं सुदृढ कानून व्यवस्था हेतु आधुनिक पुलिस प्रणाली, मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश एवं सड़क दुर्घटनाओं मे कमी, साइबर अपराधों से बचाव एवं लोक कल्याणकारी कार्यों के बारे मे अवगत कराया गया ।

इटावा में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा नुमाइश पाण्डाल में आयोजित 03 दिवसीय कार्यक्रम का भ्रमण किया गया । प्रदर्शनी में पुलिस लाइन सशस्त्र टीम,महिला थाना,मिशन शक्ति, साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम,यातायात, आधुनिक ड्रोन, एस-चैक टीम, व अग्निशमन टीम द्वारा स्टॉल लगाए गए है।

 

क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात आयुषी सिंह द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 एंबुलेंस नंबर,साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 एवं महिला संबंधी कार्यक्रम कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री विवाह अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी परियोजनाओ के सम्बन्ध में बताया गया साथ इटावा पुलिस द्वारा इस दिशा मे किये गयी प्रभावी कार्यवाही के बारें मे अवगत कराया गया ।

 

साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को क्या न करें- के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी। 1.किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अकाउंट विवरण व एटीएम कार्ड नम्बर व पिन नम्बर सी0वी0वी0 तथा ओटीवी नम्बर,एस0एम0एस0 न बताये। 2.एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करने किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। 3.अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को फोन,ई-मेल,एस0एम0एस0 फेसबुक,व्हाट्सएप पर कभी न दें। 4.आधार कार्ड,पैन कार्ड,राशन कार्ड,नयी सिम लेने के लिए कई बार फिंगर स्कैन न करें। 5.बोनस प्वाइंट,रिवार्ड प्वाइंट,कैशबैक,के0बी0सी0 आदि लुभावने ऑफर के लालच में अपना बैंक डिटेल फोन पर शेयर न करें। 6.किसी प्रकार का रिमोट एप्स जैसे टीम व्यूवर,ऐनी डेक्स आदि किसी के कहने पर मोबाइल में इनस्टॉल न करें। 7. कम समय में पैसा डबल करने,क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा रिटर्न मिलने जैसे लुभावने स्कीम के लालच में न आयें। 8. फेसबुक,इंस्टाग्राम,ब्लॉग,ट्विटर चैट रूम आदि जैसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता,फोन नम्बर,जन्मतिथि और जन्म स्थान आदि तथा वर्तमान लोकेशन कभी भी शेयर न करें। 9. पुलिस/साइबर अधिकारी के नाम की काल आने पर आपके बच्चे के द्वारा बलात्कार,किडनैपिंग का केस बता कर या आपके द्वारा पोर्न विडियों देखने का आरोप लगाकर आपसे पैसे की मांग की जाये तो बिलकुल न घबराये, और न ही कोई पैसे भेजें। 10.साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं0 1930 पर तुरन्त कॉल करें। इसके पश्चात नजदीकी पुलिस स्टेशन और www.cybercrime.gov.in पर भी रिपोर्ट करने हेतु बताया गया।

 

यूपी डायल 112 टीम द्वारा आपातकालीन समय पर पुलिस मदद हेतु डायल 112 का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।

सीएफओ इटावा द्वारा अग्निकांड से बचाव हेतु फायर सिलेण्डर वाटर एबीसी टाइप व सीओ2 टाइप, ब्रिथिंग होज पाइप,मल्टी परपज ब्रांज,फोम मेकिंग ब्रांज,कटिंग टूल्स,फायर बूट व डांग्री के सम्बन्धित उपायों व उपाय से होने वाली सुरक्षा से होने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा डेसिबल मीटर (ध्वनि मापक यंत्र),पी0ओ0एस0 मशीन,दो पहिया इण्टर सेक्टर (स्पीड रडार गन), हेलमेट सहित सभी उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी। मेले में उपस्थित लोगों को वाहन चलाते समय शराब का सेवन, मोबाइल का प्रयोग नही करने तथा चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का सदैव प्रयोग करने हेतु अपील की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button