
आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे चार साधु, खुद को बताया हरिद्वार अखाड़े का मुख्य पुजारी, और फिर खेल गए एक बड़ा खेल
Delhi Airport News: आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में साधु के भेष में पहुंचे चार युवकों ने एक चाटर्ड एकाउंटेंट को सौभाग्य का झांसा देकर अंगूठी ठग ली. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
साधु के भेष में चार युवक पहले दिल्ली एयरपोर्ट.
चाटर्ड एकाउंटेंट के साथ कर गए बड़ा खेल.
पुलिस ने महिपालपुर से चारों को किया गया अरेस्ट.
Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ा रोचक मामला सामने आया है. इस मामले में चार साधु आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे और खुद को हरिद्वारा अखाड़े का मुख्य पुजारी बताया. इसके बाद, ये चारों एक ऐसा खेल गए, जिसने एयरपोर्ट पुलिस की नींद उड़ा दी. लंबी कवायद के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने चारों साधुओं को खोज निकाला. इनकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ये चारों कोई साधु नहीं, बल्कि बहरूपिए और ठग है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, चारों आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय रिंकू नाथ, 22 वर्षीय साहिल नाथ, 35 वर्षीय रॉकी नाथ ओर 31 वर्षीय विक्की नाथ के तौर पर हुई है. रिंकू, साहिल और रॉकी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अंतर्गत आने अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं. वहीं, विक्की नाथ हरियाणा के सोनीपत इलाके का रहने वाला है. चारों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/3(5) के तहत गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, इनके कब्जे से इनके गुनाहों के कई साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला पुलिस के अनुसार, 23 मार्च को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को इन चारों फर्जी साधुओं को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता गगन जैन मिले. गगन जैन ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. वह एयरोसिटी में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में शामिल होने के लिए आए थे और लेमन ट्री होटल में रुके हुए थे. 23 मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे उन्होंने होटल से चेकआउट किया और अंदाज़ होटल की ओर जा रहे थे.